गुरसराय नगर में 26 नम्बर से शुरू हो रहे आदिनाथ पंच कल्याण महोत्सव की तैयारियो को अंतिम रूप देने के लिए सकल दिगम्बर समाज के धर्म प्रेमी एव आयोजक नुनार परिवार महोत्सव को भव्य रूप देने में लगा हुआ है

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– गुरसराय नगर में 26 नम्बर से शुरू हो रहे आदिनाथ पंच कल्याण महोत्सव की तैयारियो को अंतिम रूप देने के लिए सकल दिगम्बर समाज के धर्म प्रेमी एव आयोजक नुनार परिवार महोत्सव को भव्य रूप देने में लगा हुआ है।
यह आयोजन गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम शिष्य जनसन्त श्री 108 विरंजन सागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में एवं पं. कमल कुमार कमलांकुर के निर्देशन में संपन्न होगा जिसमें सौधर्म इन्द्रके साथ भगवान के मातापिता प्रकाश चन्द्र जैन आदि इंद्र इंद्राणी उत्साह पूर्वक भाग लेकर भगवांन के पंचकल्याणक ( गर्भ, जन्म,ज्ञान, तप,मोक्ष ) मनाएंगे यह प्रक्रिया पाषण से भगवान बनने की प्रिक्रिया में भाग लेकर भव्य जिनालय के रूप में स्थापित होगा यह जिनालय भव्य जीवो के कल्याण में हजारों वर्षों तक सहायक बनेगा इसी भावना के तहत नुनार परिवार के प्रकाश चन्द जैन, विनोद कुमार जैन,इस जिनालय निर्माण की भवना भायी है इस आयोजन का सकल दिगंबर जैन समाज के समस्त धर्म प्रेमी एवं आसपास क्षेत्र के टहरौली,बंका पहाड़ी मऊरानीपुर चिरगांव बगैरा झांसी ग्वालियर सहित आस पास के विभिन्न जनपदो के दिगंबर जैन समाज के सधर्मी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं
आज के आयोजन
26 नम्बर को सुबह 7 बजे से दिगम्बर जैन मंदिर गुराई बाज़ार से श्री जी की घट यात्रा प्रारंभ होगी, इसके उपरांत केसी जेन स्कूल में ध्बजा रोहण, मंडप शुद्दि, पात्र शुद्धि, पंचकल्याणक का गर्भ कल्याणक का पूर्व रूप शुरुआत होगी एव शायकालीन आरती संपन्न होगी।