March 15, 2025

शोषित समाज को हक दिलाने के लिए कसरवल आंदोलन में खाई लाठियां , सपा सरकार की क्रूरता के वजह से हुआ मुकदमा: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

 शोषित समाज को हक दिलाने के लिए कसरवल आंदोलन में खाई लाठियां , सपा सरकार की क्रूरता के वजह से हुआ मुकदमा: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

गोरखपुर/उत्तर प्रदेश:(ब्यूरो रिपोर्ट)–2015 गोरखपुर के सहजनवा में कसरवल आंदोलन हुआ था जिसमें मैं जेल गया, लाठियां खाई तथा पिछड़े शोषित और कमजोर समाज को हक दिलाने के लिए खड़ा रहा। सपा सरकार की क्रूरता की वजह से मुकदमा हुआ। बुधवार को उसी मुकदमा हम कोर्ट के सामने पेश होंगे हम लोग 37 लोग थे। कोर्ट ने पुलिस को सूचना दी है जिसके आधार पर मीडिया के माध्यम तथा अन्य माध्यमों से मुझे पता चला।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री तथा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुकदमा को लेकर वकील से वार्ता हो चुकी है हालांकि केस में जमानत हो चुकी है उसे रिकाल कराया जाता है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का सम्मान करना हम जानते हैं इसलिए 1 दिन पहले यहां आ गया हूं। बुधवार को कोर्ट के सामने उपस्थित होंगे। उनका कहना था कि निषाद पार्टी सबसे पहले सड़क पर कार्य करती थी। मैं प्रोटोकॉल तोड़कर वकालत करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार मेरे साथ है। कसरवल मुकदमों की वापसी के लिए आधिकारिक रूप से शिर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहल जारी है। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मुकदमा है। उन्होंने रेलवे के मुकदमों के बारे में कहा कि रेलवे के मुकदमे में भी जमानत है। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे ट्रैक पर जाकर पुलिस ने गोली चलाई है रेलवे को पुलिस पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने निषाद समाज को दिए गए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि 30 हजार करोड केंद्र ने मछुआ समाज के विकास को दिया है जिसमें से उत्तर प्रदेश को 250 करोड़ मिला है जिसमें से 1 जिले में लगभग 3 से 5 करोड़ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के साथ-साथ निषाद समाज से संबंधित विभिन्न योजनाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लिए हमने बहुत कार्य किया है आगे भी करेंगे।

Bureau