नन्हे मुन्ने बच्चों ने जीती विदेशी ट्रॉफी
झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)_ देश में प्रतिभाओं की कमी नही है, प्रतिभाये भी ऐसी की उनकी उम्र देख कर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता की नन्हे मुन्ने बच्चे चंद मिनट में इतने बड़े सवालों का जबाव दे रहे है। स्मार्ट किड्स अवेकस अकादमी ने ऐसे ही प्रतिभाओं को आज सम्मानित किया।शुक्रवार को सीपरी बाजार गुरुद्वारा के पास स्थित शास्त्री सदन में स्मार्ट किड्स अवेकस एकेडमी के तत्वावधान आयोजित किए गए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेविका डॉक्टर नीति शास्त्री द्वारा प्रतिभागी अनवी मल्होत्रा को ताइवान का पेपर तथा श्रेष्ठ खुराना को तीस मिनट में 80 प्रश्न ऑन लाइन हल करने पर प्रशस्ति पत्र और विदेशी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान सम्मान समारोह की मुख्यातिथि समाज सेविका डॉक्टर नीति शास्त्री ने कहा की वर्तमान युग में गणित विषय का ज्ञान बच्चों के मानसिक व्यायाम का सटीक उदाहरण है, नन्हे बच्चों के द्वारा वैश्विक पुरुस्कार पाना गौरव की बात है। वही उन्होंने स्मार्ट किड्स अवेकर्स एकेडमी की डायरेक्टर मेधा अंकुर खुराना को इस आयोजन पर बधाई शुभकामनाएं दी।