September 19, 2025
Breaking

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने को बच्चों ने किया जागरूक एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने को बच्चों ने किया जागरूक एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता बबलू सिंह)–नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने को बच्चों ने किया जागरूक एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

यूपी के फतेहपुर में सड़क हादसों में कमी लाने को लेकर नवंबर माह में मनाया जा रहा है यातायात माह के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए स्कूली बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया। यमराज बन कर आए छात्र ने वाहन चालकों को नियमों का पालन न करने पर किस तरह सजा मिलती है उसको लेकर जागरूक किया।

फतेहपुर जिले के पटेल नगर चौराहा पर नुक्कड़ नाटक का एसपी राजेश कुमार सिंह ने शुभारंभ किया बच्चों के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का काम किया गया।वही यमराज बनकर छात्र ने कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत कर बाइक सवारों को हेलमेट लगाकर चलने के साथ-साथ तीन सवारी लेकर न चलने की नसीहत दी और किस तरह से नशे की हालत में चलने पर हादसा होता है उसको लेकर जागरूक किया।

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यातायात माह के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने जागरूकता अभियान चलाया है जो काफी सराहनीय है और हम सभी को अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करना चाहिए जिससे कि अपने साथ-साथ परिवार भी खुशहाल रहे उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in