तीन शातिर चोर माल सहित हुए गिरफ्तार

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन पर जनपद पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम सहित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना अजनर पुलिस व स्वाट टीम ने 3 शातिर चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए चोरों ने मुख्यालय सहित कई जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था और इनके विरुद्ध कई थानों में गंभीर धाराओं में मामले भी दर्ज हैं फिलहाल पुलिस ने इन शातिर अपराधियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है।