March 15, 2025

तीन महीने की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

 तीन महीने की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

अलीगढ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ में 3 महीने की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि देर रात विवाहिता के माता पिता ससुराल बेटी से मिलने गए थे. वहीं शनिवार सुबह परिजनों को विवाहिता की मौत होने की सूचना मिली. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . घटना थाना महुआ खेड़ा इलाके की है. सासनी की रहने वाली भारती की शादी 7 महीने पहले महुआ खेड़ा इलाके के रहने वाले प्रवीण कुमार से शादी हुई थी.बताया जा रहा है कि शादी के बाद दहेज कम लाने को लेकर भारती को प्रताड़ित किया जाता था. वही देर शाम भारती के माता पिता बेटी से मिलने ससुराल पहुंचे थे. वही सुबह भारती की मौत की सूचना माता-पिता को मिली तो कोहराम मच गया. मृतका के भाई अतुल ने बताया कि सास ससुर व पति और जेठ ने मिलकर बहन की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना महुआ खेड़ा पुलिस ने बताया कि विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है . मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर कार्यवाही प्रचलित की जा रही है.

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in