0 से 5 साल के तीन बच्चे स्वस्थ बालक बालिका के तहत सम्मानित

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)-विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत लश्करपुर के आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर में बाल विकास परियोजना द्वारा आयोजित जीरो से 5 साल तक के बच्चों को स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता में तीन बच्चो को मानक अनुसार चयन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के तहत प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विकासखंड सकरन के बाल विकास विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लश्करपुर के आंगनबाड़ी केंद्र शरीफपुर में 0 से 5 साल तक के 101 बच्चे पंजीकृत हैं। स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता के तहत मानक अनुसार पंजीकृत सभी बच्चों की जांच के बाद 3 बच्चे बिल्कुल स्वस्थ पाए गए। जिसमें सच्चिदानंद पुत्र रवि को प्रथम, शुभ मिश्रा पुत्र अरुण कुमार को द्वितीय, अर्पित कुमार पुत्र रमेश को तृतीय श्रेणी में चयन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता देवी ने ग्राम प्रधान अवधेश कुमार वर्मा के द्वारा चयनित किए गए बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सहायिका रेनू, आशा सोनी देवी, गीता देवी, प्रधानाचार्य पुत्ती लाल, सहायक अध्यापक धनपाल सिंह, अर्चना आदि लोग मौजूद रहे।