September 19, 2025
Breaking

ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि पंकज सिंह की पत्नी के फोन पर दी जान से मारने की धमकी

 ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि पंकज सिंह की पत्नी के फोन पर दी जान से मारने की धमकी

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि कार्यभार पंकज सिंह की पत्नी के मोबाइल में पति को जान से मारने की धमकी पीड़ित महिला के पति ने जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के अलेपुर निवासी पंकज पुत्र स्वर्गीय नंदन बाबू ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर 91 1250 4355 जिस पर अज्ञात व्यक्ति कॉल कर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है शिकायती पत्र में यह भी कहा गया बीते दिवस को भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो नंबरों से कॉल कर धमकी दी गयी धमकी देने बाला अज्ञात आरोपी का कहना था बो उसके पति की हत्या कर देगा पीड़ित पति के अनुसार जिस नंबर से काल कर जनामाल की धमकी दी गयी बो मो नंबर 93 35 135 780 तथा 9161 7979 27 है पीड़ित पति ने पत्नी के मोबाइल पर जानमाल की धमकी देने बाले अज्ञात ब्यक्ति के खिलाफ शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यबाही की मांग की 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं कि कोई कार्रवाई पुलिस कर रही है किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार।

Bureau