बुन्देली संस्कृति के साथ हजारों की संख्या में यात्रा में शामिल हो कार्यकर्ता :नीलांशु चतुर्वेदी

झांसी /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– आज शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सर्वनगर सी पी मिशन कम्पाउण्ड में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं चित्रकूट के विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में माननीय राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में बुन्देलखण्ड -कानपुर जोन से हजारों की संख्या में बुन्देली संस्कृति के साथ शामिल होकर इतिहास रचें।
प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि नफरत के खिलाफ यात्रा कर रहे राहुल गांधी का उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार रहें।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा बुन्देलखण्ड के विकास के लिए सौगातें दी है अब हम बुन्देलखण्ड के कांग्रेसजन उनके संकल्प की पूर्ति में पूरी शक्ति के साथ यात्रा में शामिल होगें।
राष्ट्रीय सचिव डा. सुधांशु त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए राहुल गांधी की यात्रा मील का पत्थर साबित होगी।
प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा कि मंहगाई और बेकारी से जूझ रही जनता का यात्रा को जो समर्थन मिल रहा है उससे भाजपा भयभीत है।
बैठक कोप्रदेश सचिव अमर सिंह जांगिड़, मनीराम कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भगवान दास कोरी, बलवंत सिंह राजपूत, सरला भदौरिया, नेहा शर्मा, आशिया सिद्धीकी आदि ने संबोधित किया।
बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की।
इस मौके पर इदरीश खान, पार्षद अरविन्द बबलू,राजकुमार सेन,शफीक अहमद मुन्ना, बहादुर अहिरवार, दीपक शिवहरे, गौरव जैन, वैभव बट्टा, नफीस मकरानी, प्रदुम्न सिंह, अंकित यादव, मोंन्टी शुक्ला,शहनाज हुसैन, इंदिरा रायकवार, पार्वती चौधरी, प्रीति श्रीवास,हेमा रजक, मजहर अली, अनिल रिछारिया, इमरान खान, शाहरुख खान, विशाल वर्मा, गौरव कंचन, आदि मौजूद रहे ।
बैठक का संचालन अमीर चंद आर्य ने किया और अंत में बलवान सिंह यादव ने आभार व्यक्त किया।