हर घर झंडा हर घर तिरंगा का नारा लेकर तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– झांसी जिले के नगर गुरसराय में नगर पालिका परिषद द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हर घर तिरंगा की शुरुआत कर रहे हैं को लेकर नगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में किया मैं खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग की शुरुआत कर मोदी चौराहा कटरा बाजार होती हुई मेन बाजार मैं व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
आजादी के 75 वे साल के मौके केंद्र की मोदी सरकार आजादी अमृत उत्सव मनाने का फैसला किया था जिसके लिए पूरे देश में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा लगाने की मुहिम चलाई जा रही है और मुहिम को सभी सरकारी संस्थानो मिलकर जोरो शोर से चला रहे 15 अगस्त होने वाले अमृत उत्सव कामयाब करने के लिए अभी से ही तिरंगा यात्रा की शुरुआत भी कर दी तिरंगा यात्रा मैं सभी स्कूली बच्चे खंड विकास कर्मचारी बा सामाजिक संस्था के सभी सदस्य ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई और उप जिलाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष देवेश पालीवाल ने अपील भी की है कि 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा फहराये और प्रधानमंत्री की इन नीतियों को देश के हर एक नागरिक तक पहुंचाएं सब लोग अपने अपने घरों से निकलकर तिरंगा यात्रा में शामिल।