September 19, 2025
Breaking

बुंदेलिओ की भावनाओ से खेलने वालों को सबक सिखाया जाएगा

 बुंदेलिओ की भावनाओ से खेलने वालों को सबक सिखाया जाएगा
     झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में राज्य निर्माण के बावत प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के मध्यम से भेजा गया। ज्ञापन म कहा गया कि गत लोकसभा (2014) चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री . उमा भारती  ने आप मान्यवर जी के समक्ष बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता से किया था, जिसपर आपने भी स्वीकृति प्रदान की थी। 3 साल की जगह 8 साल 7 माह पूरे हो गए है। 
    उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन,  हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था।
    इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिये।
      *महोबा-हमीरपुर सांसद श्री पुष्पेंद्र सिंह चंदेल द्वारा प्रथक अखण्ड बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए संसद में रखा गया प्राइवेट बिल को शीघ्र कैबिनेट की मंजूरी दी जाए जिससे राज्य निर्माण की प्रक्रिया साकार रूप लेना प्रारम्भ कर दे*।
           बुंदेलिओ का सब्र अब टूटता जा रहा, कही ऐसा न हो कि इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़े।
               वादा किया जाए तो निभाना भी आना चाहिए। 3 साल की जगह अब आठ साल एवं सात माह से ज्यादा बीत गए है ये तो वादा खिलाफी की पराकाष्ठा हो गई है।
            अपनी कथनी को करनी में परिणित कर शीघ्र राज्य का गठन किया जाए।
          ज्ञापन देने वालो में रघुराज शर्मा, कुँवर बहादुर आदिम, हनीफ खान, प्रदीप झा, नरेश वर्मा, रशीद कुरेशी, बंटी दुबे, सुन्दर ग्वाला, अन्नू मिश्रा, कलाम कुरेशी, रामजी परीछा,  कपिल वर्मा, प्रभु दयाल कुशवाहा, राम गोपाल निरंजन, दीपू शिवहरे, राजेन्द्र शाक्यवार आदि शामिल रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in