पति पत्नी के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ करने वालों,का मात्र 151 में किया चालान, पीड़ित पहुंचा एसएसपी की शरण में

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– उत्तर प्रदेश थाना सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित अटल एकता पार्क में पति पत्नी दोनों घुमने आएं थे तो वहीं कुछ दबंग आ गए और विडियो बनाने लगे जब इसका हमने विरोध किया तो उन लोगों ने हम दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट कर दी जिससे हम दोनों को गम्भीर चोटे आई है जब हमने इसकी शिकायत सीपरी बाजार थाने की पुलिस से की तो मात्र 151 में चालान कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।
आज पिडित अपनी शिकायत को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और न्याय की गुहार लगाई।