बकरियां ले उड़े चोर

एलाऊ/मैनपुरी:(दिलनवाज)–पिछले एक सप्ताह में क्षेत्र के दो पशुपालकों को अपना निशाना बना चुके हैं बकरी चोर।आपको बताते चलें कि थाना एलाऊ क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से बकरियां चोर गैंग सक्रिय है जो चुन चुनकर पशुपालकों को अपना निशाना बना रहा है जिससे क्षेत्र के पशुपालकों में भय का माहौल बना हुआ है।
एक सप्ताह के अंतराल में क्षेत्र में दो घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस गस्त के बाद भी ये चोर गैंग अपने मंसूबों में कामयाब होता दिखाई दे रहा है।ग्राम पहाड़पुर निवासी रामबाबू राठौर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे कुछ चोर ओमनी कार में सवार होकर आए और घर के बाहर बंधी उनकी बकरियों को ओमनी में भरने लगे, तब तक परिवार की एक महिला की अचानक आंख खुल गई तो उसने शोर मचा दिया।
शोरगुल सुनकर परिवार व आसपास के बाकी लोग भी जाग गये। लोगों को जागता देख चोर ओमनी कार में बकरियां भरकर भागने लगे। गृहस्वामी ने जब चोरों का पीछा किया तो चोरों ने उस पर फायर कर दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई सूचना पाकर डायल 112 की पीआरवी वैन मौके पर पहुंची। सुबह होने पर पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई।