खैराबाद में चोरों का आतंक जारी है

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–कस्बा खैराबाद में सीसीटीवी कैमरे में दुकान का शटर तोड़ते हुए चोर हुए कैद खैराबाद पुलिस मौन। घटना बीती रात बीसीएम हॉस्पिटल के सामने की है। बीते एक माह से खैराबाद में चोरों का आतंक जारी है। मोहल्ला शेख सराय, पनवाड़ीया, काजियारा, मियां सराय,आदि मैं अनगिनत वारदात हो चुकी है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सफलता नहीं लगी अब देखना यह है। कि इस केस में खैराबाद पुलिस क्या गुल खिलाती है।