चोरों ने बनाया गल्ला व्यापारी की दुकान को निशाना

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी जनपद के गरौठा महावीर नगर निवासी अजय गुप्ता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह वजीरगंज टोला तिराहा कस्बा गरौठा में तिरुपति टेंडर्स के नाम से गल्ला खरीद की दुकान किए हैं| कल शाम 5:00 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था| जब दुकान मालिक आज सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान की शटर तोड़कर दुकान में रखी तिली की 20 बोरी यानी 9 कुंटल तिली जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख आठ हजार रुपये है जो अज्ञात चोर गाड़ी से चोरी कर ले गए जिस के पहिए के निशान दुकान के बाहर बने मिले| प्रार्थी ने घटना की सूचना 112 एवं कोतवाली में देकर रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की|