चोरों ने पंचायत घर को बनाया निशाना

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)– कस्बा शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अज्ञात चोरों का आतंकअज्ञात चोरों ने पंचायत घर की छत पर लगाया गया सोलर प्लांट की दो प्लेट उड़ाई चोरी की घटना के बाद मुहल्ले में दहसत।
ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सन्देह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया पूछताछ जारी जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आजकल अज्ञात चोरों का आतंक देखा जा रहा है चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर ग्रामीणों में दहशत का कारण बने हुए है इस बात का उदाहरण शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर में देखने को मिला जहाअज्ञात चोर पंचायत घर की छत पर लगे सोलर प्लान्ट की दो प्लेटे ही चुरा ले गए।
बताया गया है बीते दिवस की रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम अलियापुर में स्थित पंचायत घर की छत के ऊपर लगाई गई दो सोलर प्लेट जिसकी कीमत लगभग ₹24000 बताई गई है बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह के वक्त पंचायत घर की ओर मोहल्ले के लोगों काआना जाना हो रहा था जब सोलर प्लेटो की ओर नजर गयी तो लोगों को संदेह हुआ धीरे-धीरे यह सूचना गांव में कई लोगों तक पहुंच गई उधर पंचायत घर की छत से दो सोलर प्लेट से अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई जिस पर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की चोरों द्वारा सोलर प्लेट चोरी कर लिए जाने की सूचना कस्बा फैजबाग पुलिस को दी जिस पर पुलिस चौकी फैजबाग मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
बताया गया है कस्बा पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और चौकी ले आई यहां पूछताछ जारी थी ग्राम प्रधान ने बताया गांव में कुछ नशेड़ी किस्म के लोग आए दिन गली मोहल्ले में शराब पीकर ऐश करते हैं उन्होंने यह भी बताया मेहनत मजदूरी करने की बजाय शराब पीकर दोस्तों के साथ ऐश करने वाले लोग चोरी नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे फिलहाल संदेह के आधार पर एक ग्रामीण को फैजबाग पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ जारी थी!