August 9, 2025

चौकी इंचार्ज की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठने लगे सवाल

 चौकी इंचार्ज की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठने लगे सवाल

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)– शमशाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा फैजबाग में बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा स्पेलर गोदाम में जंगले की सरिया तोड़कर 25 हजार नगदी तथा एक पीपा सरसों का तेल चोरी कर लिए जाने के बाद स्थानीय लोगों की जुबान पर पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं मालूम रहे शमसाबाद नगर के मोहल्ला दारुद गिराह निबासी रिजवान द्वारा।

फैजबाग चौराहे पर किराए पर लिया गया स्पेलर गोदाम जहांअज्ञात चोरों द्वारा गोदाम के पीछे की दीबार में लगे जंगले की सरिया तोड़कर गोलक मे रखी 25हजार की नगदी तथा एक पीपा सरसो का तेल चोरी कर लिया गया था लगभग 10 दिन पूर्ब कुइया खेड़ा निबासी मुकेश मिश्रा की फैजबाग कोल्ड स्टोरेज के निकट गोदाम जहा से हजारो रुपये की सरसो जिसे अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिया गया था।

पुलिस उस घटना का खुलासा तो नही कर सकी लेकिन अज्ञात चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को आजम देकर स्थानीय पुलिस के मुँह पर जोरदार तमंचा जरूर जड़ दिया हैं एक बार फिर अज्ञात चोरो ने रिजबान की गोदाम में नकब लगा कर हजारो की नगदी तथा सामान पार कर दिया यह घटना स्थानीय लोगो मे दहसत के मध्य चर्चा के विषय बनी हुई थी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in