चोरों के हौसले बुलंद, चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी कर हुए रफूचक्कर

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(अमित नामदेव)–जिले में चोरों के हौसले बुलंद, चोरो ने एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक घरों को बनाया अपना निशाना, चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित घरों में रखी नगदी पार कर हुए रफूचक्कर, रात के घनघोर अंधेरे में वारदातो को दिया जाता है अंजाम, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी।
पूरी घटना हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पशु बाजार की है, जहां चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आज सुमेरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दिया गया चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लोगों के घरों में की दीवारें कूदकर घरों के अंदर प्रवेश कर लेते हैं और घरों में रखा कीमती सामान एवं नकदी लेकर आसानी के साथ रफूचक्कर हो जाते हैं और परिजन सभी सोते ही रह जाते हैं घटना की जानकारी जब होती है जब घर के लोग सुबह उठते हैं तब घर में बिखरा हुआ सारा सामान पाते हैं और इतना ही नहीं कई घरों के बक्से में रखा हुआ जेवरात एवं नकदी बस साथ में उठा लेगा और खाली पड़ी फील्ड पर रखकर फुर्सत से एक-एक करके समान निकाला और कपड़े और खाली भाव फील्ड पर ही छोड़ कर चले गए वही बिल्डर्स ने बताया कि उनके घर में चोरों ने प्रवेश किया और ₹28000 के साथ एक वीवो का नया मोबाइल भी ले गए हैं जब घटना की जानकारी हुई तब परिजनों में मातम छा गया और पुलिस प्रशासन को सूचना देकर खुलासा करने की मांग की।