हमीरपुर में सर्दियों की शुरुआत होते ही चोरों ने दी दस्तक, चोरों ने उड़ाया लाखों के नकदी एवम् जेवरात

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–हमीरपुर में सर्दियों की शुरुआत होते ही चोरों ने दी दस्तक, चोरों ने उड़ाया लाखों के नकदी एवम् जेवरात, पहले भी गांव में हो चुकी है कई चोरियां,बेटी की शादी के लिए किया गया था इंतेजाम, 11 दिसंबर को होनी थी शादी पुलिसया कार्यशैली की खुली पोल,मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अछरेला गांव का।