March 15, 2025

चोरो ने देर रात सुनार की दुकान पर किया हाथ साफ

 चोरो ने देर रात सुनार की दुकान पर किया हाथ साफ

हमीरपुर /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–- चोरो ने देर रात सुनार की दुकान पर किया हाथ साफ , शहर की प्रतिष्ठित सुनार की दुकान से शटर काटकर की चोरी , बीच बाजार हुई चोरी से पुलिस की पेट्रोलिंग पर उठ रहे हैं सवालिया निशान , बाजार में ड्यूटी पर लगे चौकीदार को कट्टे की हनक पर बंधक बनाकर दिया चोरी को अंजाम , बंधक बने चौकीदार ने सुनाई आपबीती , नकाबपोश पांच बदमाशो ने सुनियोजित ढंग से दिया वारदात को अंजाम , गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी सड़क पर कुछ दूर मिला था बोर में बंद युवक का टुकड़े – टुकड़े किया गया शव , विगत दिनों हुई घटना से भी पुलिस ने नही लिया सबक , शहर में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद , चौकीदार को कट्टा लगाकर बनाया बंधक फिर दिया चोरी की अंजाम , शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष बाजार का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in