पुलिस चौकी के निकट महज 35 मीटर की दूरी पर मोबाइल की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ थाना कोतवाली क्षेत्र की घटना

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–अलीगढ़ की शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा चौराहे पर। ऑन रोड चोरों ने एक मोबाइल की छत काटकर 70 के गरीब मोबाइल चोरी कर लिए इसमें एक टेबलेट 15 एयरफोन का 10 ब्लूटूथ। एक रिपेयरिंग मशीन दुकानदार राजू ने बताया कम से कम एक से दो लाख की चोरी है राजू राइन दुकान स्वामी ने बताया उसके यहां पर यह दूसरी तीसरी चोरी है इससे पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है उसकी दूसरी दुकान पर मोबाइल की जो ठाकुर वाली गली पर है। वहां भी दो बार चोरी हो चुकी है 2014 में और यह। दुकान नई है इसको भी चोरों ने निशाना बना लिया है वही पीड़ित ने मुकदमा लिखवा दिया है और 112 पर सूचना दे दी है। मौके पर तत्काल पुलिस भी आई है।