March 15, 2025

प्रधान के घर से नक़दी समेत लाखो के जेवरात पर चोरो ने हाथ किया साफ

 प्रधान के घर से नक़दी समेत लाखो के जेवरात पर चोरो ने हाथ किया साफ

बाराबंकी: ( अज़मी रिज़वी ) मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र मे रविवार की रात चोरो ने एक प्रधान के घर धावा बोल दिया।यहां चोरो ने घर के बाहर सो रहे प्रधान के जनेऊ में बंधी चाबी काट ली।इसके बाद जीने के रास्ते घर के आंगन में उतर गए।कमरे में रखा बक्सा खोल कर 2.50 लाख की नगदी समेत लाखो रूपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।सोमवार सुबह परिवारीजन सो कर उठे तो घटना की जानकारी हुई।पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र की छेदा चौकी अंतर्गत ग्राम ओरीपुर मजरे भिरिया निवासी राकेश मिश्र ग्राम प्रधान है।

इनके मुताबिक बीते 9 मई को बेटे विनीत मिश्र का विवाह था।विवाह मे बहू के लिए 3.50 लाख के गंहने बनवाए गए थे।साथ ही बेटे को दहेज मे 2.50 लाख मिले थे।इस रकम मे और पैसा लगा कर फोर व्हीलर लेने की तैयारी थी।वैवाहिक कार्यक्रम सम्पंन होने के बाद नगदी और जेवरात कमरे मे रखे बक्से में रखी थी।बक्से की चाबी प्रधान ने अपने जनेऊ से बांध रखी थी।प्रधान का कहना है, कि रविवार रात वह घर के बाहर सो रहे थे।

सोमवार सुबह सोकर उठे तो चाबी समेत जनेऊ कटा था।इससे प्रधान को घटना की आशंका हुई। कमरे मे जाकर देखा तो बक्से से नगदी और जेवरात गायब थे।साथ ही जीने का दरवाजा खुला पड़ा था। आशंका है कि चोर जीने के रास्ते घर में उतर आए थे। पीड़ित प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंचे छेदा चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल की है। इंस्पेक्टर आरके राना ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एक महीने में पांचवीं वारदात  

मोहम्मदपुर खाला इलाके मे 20 दिन के अंतराल में यह पांचवीं वारदात है।क्षेत्र की पहली वारदात 11 मई की रात बहदुरापुर गांव में चोरो ने धावा बोल कर श्रीनिवास पाण्डेय और दीनदयाल के घर से 11 हजार की नगदी समेत लाखो के गहनो पर हाथ साफ कर दिया था। पीड़ितो के काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।

इसके बाद 14 मई की रात बतनेरा निवासी मुकेश के घर में छत के रास्ते चोर अंदर घुस गए। यहां बक्सा और अलमारी का ताला तोड़ कर करीब डेड़ लाख के गहने पार कर दिए।तीसरी वारदात 27 मई की रात कैथा निवासी हरिशचंद्र श्रीवास्तव के घर हुई। इनके घर से चोरों ने 15 हजार की नगदी सहित 12 लाख के जेवर उठा ले गए थे।इन वारदातो के बाद भी चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in