झांसी के मेयर के बेटे की संपत्ति कुर्क समर्थकों में मचा हड़कंप

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–इस वक्त की बड़ी और अहम खबर झांसी से है जहाँ मेयर रामतीर्थ सिंघल के बेटे की संपत्ति कुर्क की गई है, मेयर के बेटे और उसके तीन साथियों ने स्टांप ड्यूटी चोरी कर सरकार को लाखों का चूना लगाया है।
भोजला स्थित एक जमीन को भाजपा मेयर के बेटे नितिन सिंघल ने तीन साथियों के साथ ख़रीदा था , भोजला में स्थित को संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर दिया गया है।
मेयर बेटे नितिन सिंघल ने बृज बिहारी सोनी , संकल्प अग्रवाल , विनोद यादव के साथ मिलकर बैनामे के वक्त जमीन की मूल कीमत को कम दर्शाते हुए 47 लाख की स्टांप डयूटी चोरी की , शिकायत पर तहसील प्रशासन ने जांच की तो मामला उजागर हुआ। इस पर विभाग द्वारा सभी खरीदारों का नोटिस जारी करते हुए 15 दिन की समय सीमा तय की गई थी।
नोटिस की अनदेखी करने पर तहसील प्रशासन द्वारा भोजला स्थित नितिन सिंघल द्वारा खरीदी गई जमीन को कुर्क कर दिया गया है। अब इस जमीन की नीलामी कर स्टांप की रकम को वसूला जाएगा।