फांसी के फंदे से लटका किशोरी का शव मिलने से मचा हड़कंप

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा में थाना महोबकंठ क्षेत्र के ग्राम कैहनियां धरबार में सूने मकान के अंदर मोहनी नामक किशोरी का फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिलने से मृतका के परिजनों में हड़कंप मच गया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की गई है किशोरी की मौत से चर्चाओं का बाजार गर्म है।