हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी बहुत शानदार मुकबला हुआ

बिसवां/सीतापुर:(संवाददाता नूरुद्दीन)–मेला हजरत गुलजार शाह रह० अलैह के हाकी ग्राउंड में चल रहे हाकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मैच खेले गए । पहला मैच गोंडा बनाम गोंडा खेला गया जिसमे शब्बीर इलेवन गोंडा की टीम विजयी हुयी । तथा दूसरा मैच पीलीभीत व शाहजहांपुर के बीच खेला गया जिसमे शाहजहांपुर की टीम ने 3-0 से मुकाबला अपने नाम किया। तीसरा मैच बिसवां बनाम सीतापुर हुआ जिसमे बिसवां की टीम ने बाजी मारी । चौथा मैच फर्रुखाबाद व पूरनपुर के मध्य खेला गया जिसमे मुकाबला बराबरी पर छूटा जिससे पेनाल्टी शूट में फर्रुखाबाद ने ज्यादा गोल दागकर मैच अपने नाम किया। इस दौरान टूर्नामेंट कन्वीनर मास्टर असलम, नुसरत अली, हाजी इसरार खां, इशरत गुड्डू, जैनुल आबदीन समेत बड़ी संख्या में दर्शक आदि मौजूद रहे ।