November 15, 2025
Breaking

कृषक द्वारा काट कर लाई गई घास पर पिकअप का पहिया चल जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ

 कृषक द्वारा काट कर लाई गई घास पर पिकअप का पहिया चल जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–कस्बा शमशाबाद कृषक द्वारा काटकर लायी गयी घास के ऊपर पिकअप कार का पहिया चढ़ जाने को लेकर ग्रामीणों का पिकअप चालक से विवाद हाथापाई के दौरान भाग रहा चालक कटीले तार की चपेट में आकर घायल जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइया संत अद्दुपुर मार्ग पर सोमवार को एक पिकअप जो फैजबाग से अद्दुपुर की ओर जा रहा था वही सीमेंट की बोरिया लादकर पिकअप चालक अद्दुपुर से फैजबाग की ओर जा रहा था कुइया संत के निकट एक किसान द्वारा पशुओ के लिए घास काटकर लायी गयी जो यही एक कुंडी के पास भीग रही थी गुजरते समय पिकअप कार का पहिया ग्रामीण की घास के ऊपर चढ़ गया जिससे दोनों के मध्य बिबाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद हाथापाई तक पहुँच गया उधर ग्रामीणों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पिकअप चालक ने भागकर खुद को बचाने का प्रयास किया तो किसानों द्वारा सुरक्षा के लिहाज से लगाई कातिल तारो की बाढ़ के तार की चपेट में आकर पिकअप चालक घायल हो गया घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की बताया गया है पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों द्वारा आपसी समझौता कर लिया गया था।

Bureau