March 15, 2025

मतदान के दौरान बीजेपी नेता को फोन इस्तेमाल करने से रोकने पर दारोगा से हई बहस, भाजपा नेता बोले- हमें नियम मत पढ़ाओ

 मतदान के दौरान बीजेपी नेता को फोन इस्तेमाल करने से रोकने पर दारोगा से हई बहस, भाजपा नेता बोले- हमें नियम मत पढ़ाओ

बरेली/उत्तर प्रदेश जेड:(संवाददाता वसीम अहमद)–कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 8 बजे से बरेली- मुरादाबाद निर्वाचन क्षेत्र में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। मतदान के दौरान तहसील सदर में एक भाजपा नेता मोबाइल फोन लेकर बात करते हुए आ गए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने उन्हें अंदर मोबाइल फोन ले जाने से रोक दिया। जिससे बीजेपी नेता भड़क गए और नियम-कानून का पाठ पढ़ाने लगे। जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में सुना जा सकता है कि भाजपा नेता पूछ रहे हैं, कहां पर तैनात हो ? इस पर दरोगा ने बताया कि वह कोतवाली में तैनात है। जिसपर भाजपा नेता ने कहा कि वह भाजपा के इलेक्शन एजेंट है हमे मत पढ़ाओ नियम, अपने साहब से नौकरी करना सीखो। हमें मत सिखाओ व्यवस्था बनाकर सही से ड्यूटी करो।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in