September 19, 2025
Breaking

हाइवे पर बना सर्विस लेन में नही लगा संकेतिक निशान वाहन चालकों को परेशानी

 हाइवे पर बना सर्विस लेन में नही लगा संकेतिक निशान वाहन चालकों को परेशानी

फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता बबलू सिंह)– यूपी के फतेहपुर में नेशनल हाईवे पर बने सर्विस लेन पर संकेतिक निशान न होने से वाहन चालकों को दिक्कत होती है और जाम की स्थिति बन जाने से हो रही दिक्कत को लेकर आदर्श व्यापार मंडल के नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समस्या के निदान की मांग किया।

जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे आदर्श व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के नेताओं में व्यापारी नेता व संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि नेशनल हाईवे पर सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है एनएचएआई विभाग ने लखनऊ बाईपास व लोधीगंज बाईपास के दोनों ओर सर्विस लेन बनाकर तैयार हो गया लेकिन कही भी शहर के अंदर आने के लिए संकेतिक निशान नही लगाया गया।जिससे वाहन चालक काफी दूर जाने के बाद जब वापस आते हैं तो जाम की स्थिति बन जाती है।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या के निदान की मांग किया गया है।जिससे वाहन चालकों को शहर आने में कोई दिक्कत नहीं होगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगा।ज्ञापन देने वाले लोगों में काली शंकर श्रीवास्तव,अनिल सिंह गौतम,ब्रजेश सोनी,रज्जन वैश्य,विनोद गौतम,प्रशान्त सचान,मानसिंह लोधी मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in