जनपद में हो रही अन्धा धुन्ध बिजली कटौती से एक बार फिर मचा हाहाकार

जनपद में चरमराई हुई विद्युत व्यवस्था रूकने का नहीं ले रही नाम
लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–-शुक्रवार और शनिवार की रात मे शहर से सटी ग्राम सभा राजापुर पिपरिया का क्षेत्र बिजली कटौती से परेशान हो उठा,रातभर लोग जागकर रात काटी थी,मोहल्ले के लोग लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों के पास फोन लगाते रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,जनपद सहित समूचे उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती जनता के लिए मुसीबत बनी हुई है,रात दिन हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती और ट्रिपिंग से जनता परेशान है और भीषण चिपचिपी गर्मी से जनता बेहाल हो गई है वहीं नए ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा की हर तरफ आलोचना हो रही है,पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण बढ़ी बिजली की मांग के चलते आपूर्ति चरमराई हुई है,लखीमपुर खीरी जनपद में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से जन जीवन प्रभावित हो गया है ऊपर से जनपद में हो रही लगातार बिजली की कटौती से जनमानस परेशान है,जनता के लिए हजारों वादे करने वाले लोगों को बिजली कटौती की भीषण समस्या याद नहीं आ रही है,जनपद में हर तरफ बिजली कटौती के कारण त्राहि त्राहि मची हुई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है,बारिस के इंतजार में बिजली विभाग बैठा है,बारिस के बाद बिजली सही होने का राग बताया जा रहा है,बिजली कटौती से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है वहीं छोटे छोटे बच्चों के साथ हर आयु के लोग परेशान है।दिन भर की थकान के बाद रात में बिजली न मिलने से लोग पूरी नींद सो नहीं पा रहे हैं जिससे उनमें चिड़चिड़ापन बढ़ रहा है।लगातार हो रही बेतहाशा कटौती ने जिना मोहाल कर दिया है।रात करीब 11 बजे पिपरिया में फेस बन्द हो गया जो सुबह करीब 12 बजे के लगभग सही किया जा सका जिसके चलते लोगों के घरों में पानी की किल्लत फैल गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार फेस बन्द हो जाता है जिससे बहुत परेशानी उठानी पड़ती है जब उपकेंद्र के सरकारी नम्बर 9453005070 पर फोन किया जाता है तो वह बन्द रहता है जिससे समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।जनपद में हो रही अन्धा धुन्ध बिजली कटौती से एक बार फिर हाहाकार मच गया है जनपद में चरमराई हुई विद्युत व्यवस्था रूकने का नाम नहीं ले रही है घरों में रखे इन्वर्टर फेल हो रहे है पहले तो गर्मी की मार अब यूपीपीसीएल की ओर से की जा रही कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है।घरों में रखे इन्वर्टर फेल हो रहे हैं। पानी की समस्या बढ़ गई है।रात में नींद पूरी न होने से दिन में काम के दौरान लोगों में चिड़चिड़ापन बढ़ गया है।
जबकि शहर में पेयजल की किल्लत बढती ही जा रही है बिजली कटौती की वजह से शहर में पानी की सप्लाई व्यवस्था भी प्रभावित हो गयी है लगातार हो रही बिजली कटौती से जन मानस में भारी आक्रोश फैलता जा रहा है लोग रात में सो नहीं पा रहे है जिससे लोगों में चिडचिडापन बना रहता है और जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या में भारी इजाफा होता जा रहा है जबकि दूसरी तरफ लाखों रूयपे लगाकर लघु उद्योग चलाने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड रहा है वहीं छोटे छोटे कारखाने आटा चक्कीयाँ बन्द होने के कगार पर पहुँचती जा रही है जबकि बिजली न होने के कारण ग्रामीण किसानों की फसलें सूखती जा रही है।