March 15, 2025

गड्ढों में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे।

 गड्ढों में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे।

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाएंगे लेकिन हमीरपुर जिले के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। विकासखंड सरीला क्षेत्र के जलालपुर से धौहल बुजुर्ग आने-जाने वाले मुख्य मार्ग की दुर्दशा को देख अनायास ही लोग कह सकते हैं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण अक्सर लोग गिरकर चोटिल हो जाते है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार समस्या को जानते नहीं हैं। इनका अक्सर इस मार्ग से निकलना होता है, लेकिन देख कर अनदेखा कर देते हैं और खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है।

शासन ने गांवों के विकास के लिए सड़कों को दुरुस्त व जहां मार्ग नहीं है वहां मार्ग बनाने का निर्देश दिया है। इससे संबंधित प्रस्ताव दिए जाने पर धनराशि भी उपलब्ध कराई जाती है,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी की वजह से धौहल, जलालपुर मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। धौहल बुजुर्ग गांव के मुकेश यादव, सत्यम गोस्वामी, आशुतोष, व निर्दोष, ने बताया कि वर्षा होने पर गड्ढों में पानी भर जाता है और गहराई पता न होने के चलते दो पहिया वाहन चालक अक्सर गिर जाते हैं। जबकि बड़े वाहन गड्ढों में फंस कर खराब हो जाते हैं और दुर्घटनाएं भी अक्सर होती रहती है। सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। अधिकारियों से कहे जाने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया। जल्द ही इस समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in