फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़ने की भी चर्चा खूब चल ही है

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार जोर-शोर से जुट गए हैं। वहीं फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़ने की भी चर्चा खूब चल ही है।
बीएलओ की भूमिका पर उठे सवाल !!
आरोप है कि बीएलओ की मिलीभगत से नए वोटर बढ़ाए गए जोकि सब फर्जी हैं। दरअसल वार्ड नं 25, 7 व 1 के मतदाताओं को वार्ड नं 9 में जोड़ दिया। यह बात जंगल में लगी आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। बड़ा सवाल यह है कि शिक्षित बीएलओ होने के बावजूद भी इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई। हालात यह हैं कि तमाम नसीहतों और चेतावनियों के बावजूद बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने घरों में बैठे ही मतदाता सूची में नाम बढ़ाये और यह फर्जीवाड़ा हो गया। हालांकि इसकी शिकायत जिले के उच्च अधिकारी से भी की गई थी लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब देखने वाली बात यह होगी इस प्रकरण में जिला प्रशासन जांच कराकर क्या कठोर कार्यवाही अमल में लाता है।