March 15, 2025

धामपुर तहसील के ग्राम नींदडू में एक ही रात में दो दुकानों में हुई चोरी

 धामपुर तहसील के ग्राम नींदडू में एक ही रात में दो दुकानों में हुई चोरी

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर के तहसील धामपुर के गांव नींद लो में चोरों के हौसले हो रहे हैं बुलंद किसी भी दुकान को बना देते हैं अपना निशाना एक गरीब इंसान जोगीराम नींदडू मोहल्ला वाजिदपुर में एक छोटी सी दुकान लेकर अपने परिवार का गुजर-बसर करने के लिए बैठा हुआ है लेकिन किसी ज़ालिम चोरनी देर रात उसकी दुकान में ही हाथ साफ कर डाला दुकानदार का कहना है कि मैंने कल ही 11:00 ₹100 में वह सिलेंडर भरवाया था और सिलेंडर मेरा भी नहीं है किसी और का है चोर रात को तकरीबन 4:00 बजे के करीब सीसीटीवी कैमरे में देखा गया लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फोटो साफ ना होने की वजह से चोर की पहचान नहीं हो पा रही है दुकान का तालाब बड़ी ही सफाई से तोड़ता है और बाइक पर सिलेंडर लेकर फरार हो जाता है नींदडू पुलिस चौकी से कॉन्स्टेबल नदीम मौके पर पहुंचते हैं और सारी जानकारी लेकर एफ आई आर दर्ज की कर ली जाती है और चोर की तलाश में नींदों की पुलिस जुट गई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in