August 9, 2025

प्रशासन के कब्जे में मकान में हो रही चोरी, जमीन पर हो रहा कब्जा, डीएम कार्यालय में की शिकायत

 प्रशासन के कब्जे में मकान में हो रही चोरी, जमीन पर हो रहा कब्जा, डीएम कार्यालय में की शिकायत


झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:–गैंगस्टर एक्ट के मामले में जिला प्रशासन की कस्टडी में मकान और जमीन पर चोरी और कब्जा होने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया गया है।


शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी निवासी राना बेगम पत्नी कदीर खान ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन देते हुए बताया की पंचवटी कॉलोनी स्थित उसके मकान और डडिया पुरा में पड़ी उनकी पति के नाम की जमीन को छह माह पूर्व पुलिस ओर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्यवाही में कुर्क करते हुए सील कर दिया था। उन्होंने बताया की पिछले कई दिनों से उनके मकान का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान को चोरी किया जा रहा है। इसकी शिकायत पूर्व में भी पुलिस से की थी। लेकिन कोई कार्यवाही कही की गई। उन्होंने बताया देर रात चौकीदार का फोन आया की मकान के ऊपरी मंजिल का ताला तोड़कर चोरी हो गई। वही उन्होंने बताया की डडीया पुरा में उनकी जमीन जो प्रशासन के कब्जे में है उस पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन के मध्यम से कार्यवाही की मांग की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in