शादी ना होने पर युवक ने लगाई पेड़ से लटककर फांसी

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–शादी ना होने पर युवक ने लगाई पेड़ से लटककर फांसी बारात मे नही आया था लड़के का पिता युवक की बिना दुल्हन लिए वापिस लौटी थी बारात बेज्जती के डर से लगाई युवक ने फांसी युवक की बहन ने लगाऐ वधू पक्ष पर गम्भीर आरोप।
ललितपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां बिन दुल्हन के बारात वापस आ जाने से सदमे में आए दूल्हे ने बदनामी के डर से फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ललितपुर जनपद के ग्राम डांग बरोदा, हाल निवासी कॉलोनी पाली निवासी दीपक पुत्र बैजनाथ सहरिया की शादी ललितपुर जनपद के ही जखौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सिरसी में तय हुई थी। वह अपने नाते रिश्तेदारों को साथ लेकर निर्धारित तिथि 3 जून 2023 को बारात लेकर ग्राम सिरसी पहुंचा था। जहां जय माला का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वधू पक्ष की ओर से किसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया। और मंडप में सात फेरे ना हो सके। तथा बारात को बैरंग वापस लौटा दिया। बारात वापस आने के बाद दूल्हा सदमे का शिकार हो गया। और उसने आज दोपहर 12:00 आम के पेड़ पर तोलिया से लटक कर अपनी जान दे दी। वह घर पर यह कहकर निकला था कि मैं बाजार सामान लेने जा रहा हूं। दूल्हे की बहन ने वधू पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है।