संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

अमरोहा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सिराज खान)–जनपद अमरोहा के गजरौला नगर के फाजलपुर शराब के ठेके सामने नाले में गिर कर युवक की मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम।
बता दें की अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र फाजलपुर शराब के ठेके के सामने नशे की हालत में रात किसी समय युवक नाले में गिर गया, जिससे युवक की मौत हो गई,सुबह करीब 9 बजे राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी,मृत युवक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप नशे का आदी था अक्सर शराब पीने के बाद वह घर नहीं आता था और सुबह होने पर आता था, कई बार हम संदीप को नशे की हालत में शराब के ठेके से भी लेकर गए हैं, गजरौला थाना प्रभारी अरिहंत सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया है कि शराब के ठेके के सामने संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी अवंतिका नगर गजरौला की नशे में नाले में गिर कर मौत हो गई है परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है युवक नशे का आदी था शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।