September 19, 2025
Breaking

भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग व अन्य मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

 भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग व अन्य मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)–- कासगंज,भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे के निर्देशन में प्रदेश भर की सभी तहसील मुख्यालयों पर स्वराज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपनी 6 मुख्य मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम कासगंज जनपद के पटियाली उपजिलाधिकारी ज्ञापन सौंपा और धरना प्रदर्शन किया।
मुख्य मांगें
(1)बिजली बिल विधेयक 2020 वापिस लिये जाते
(2)MSP पर खरीद कानून बनाया जाये
(3)विधुत पोलो के जर्जर तार बदलवाए जाते
(4)गरीबों को निशुल्क राशन वितरण जारी रखा जाये
(5)उत्तर प्रदेश के 48 जनपदों को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये
(6)राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे को सुरक्षा दी जाये

जैसी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
इस मौके पर सुधीर मिश्रा,कुलदीप मिश्रा, ललित कुमार मिश्रा, गौरव मिश्रा,धीरेन्द्र यादव,आशु भारद्वाज, सुमित शर्मा,मुकेश यादव,सत्यवीर कश्यप, कृपाल कश्यप,प्रेमसिंह वर्मा,भूमिराज राजपूत, गजराज शाक्य,राजेश राजपूत,मनोज राजपूत, सोरनसिह शाक्य, रूस्तम कश्यप,कुलदीप बघेल,लवीपाल,विनोद,जनवेद,ओमकार, अगरपाल,विजपाल, उमेश,रामखिलाड़ी, अनुराग पांडे उर्फ चंदन,नमनीत पांडे, लियाकत,विकास पांडे,इसरार मन्सूरी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।

Bureau