September 19, 2025
Breaking

भारतीय किसान यूनियन महा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने आज मुरादाबाद कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा

 भारतीय किसान यूनियन महा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने आज मुरादाबाद कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा

मुरादाबाद:(शाहरूख हुसैन)–भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर एक ज्ञापन मुरादाबाद कमिश्नर के नाम सौंपा है दिए ज्ञापन में बताया कि मुरादाबाद के ग्राम मुरादाबाद काशीपुर रामनगर हाईवे रोड से होते हुए हमारी ग्राम पंचायत पीपलसाना पड़ती है जिस पर अनेक गांव के लोग भी इसी रास्ते से होकर निकलते इस रोड के किनारे 11000 की विद्युत लाइन निकलती है और ट्रांसफार्मर लगा है जिससे गांव की सप्लाई होती है ट्रांसफार्मर से लगभग 4 मीटर लाइन इतनी जर्जर है कि आए दिन तार टूट कर गिरते रहते हैं आपस में तार टच होने पर आए दिन आग लगती रहती है तार कहीं-कहीं इतने नीचे है कि आदमी के सर पर टच हो जाएंगे इन तारों से ग्रामीण अपनी जान बचाकर निकलते हैं इस रोड पर किसानों के जानवर कई बार बिजली की चपेट में आकर मर चुके है दिनांक 26 जून की रात्रि 9:00 बजे मैं अपनी गाड़ी टवेरा से निकल रहा था इतने ही तारों में आग लग गई और तार टूटकर मेरी गाड़ी पर गिर गए मैं बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया मेरे पीछे मेरे गांव के ही एक टाटा पिकअप भी आ रही थी जो तारों से होकर गुजर गई और बाइक वाले भी बाल-बाल बच गए मेरे द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया गया मगर कोई कार्रवाई नहीं हौई मोहम्मद इदरीश ने कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि इन तारों की लाइन को जल्द से जल्द सही कराए जाएं वरना बड़ा हादसा हो सकता है।

Bureau