August 10, 2025

ग्राम प्रधान की मनमानी मनरेगा का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है

 ग्राम प्रधान की मनमानी मनरेगा का कार्य जेसीबी से कराया जा रहा है

गरौठा (झांसी):(सुल्तान आब्दी)–तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम सुजानपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान द्वारा मनरेगा का कार्य जेसीबी मशीन द्वारा दिन-रात कराया जा रहा है जिससे ग्रामवासी रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर है सुजानपुरा ग्रामवासियों ने बताया कि सुजानपुरा ग्राम पंचायत सचिव कुछ चहेतों से सुविधा शुल्क लेकर उनके खेतों में जेसीबी द्वारा सैकड़ों मीटर बंधी डाली जा रही हैं वही ग्राम के प्रधान का कहना है कि खेतों के मालिक खुद अपनी बंधी डलवा रहे हैं।
लेकिन यह एक जांच का विषय है कि इतनी बड़ी बड़ी बंधी जेसीबी मशीन द्वारा कई खेतों में डाली जा रही है।


वही वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया यह सब कार्य मनरेगा के अंतर्गत किया जा रहा है। इसके साथ ही वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि हमने इसकी शिकायत जिला अधिकारी झांसी व उच्च अधिकारियों से फोन के द्वारा शिकायत दर्ज कराई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in