August 9, 2025

एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची महिला ने दरोगा पर बरसाई चप्पल

 एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची महिला ने दरोगा पर बरसाई चप्पल

बरेली/उत्तर प्रदेश:(वसीम अहमद)– शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची एक युवती ने एसएसपी कार्यालय के सामने ही एक दरोगा की पिटाई कर दी। दरोगा की पिटाई किए जाने पर वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने महिला को शांत कराया और उसे जीप में बैठाकर अपने साथ ले गई।


बरेली की बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत फरीदपुर की रहने वाली एक युवती का कहना है कि करीब 5 वर्ष पूर्व शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसके साथ काफी बार शारीरिक संबंध बनाए। काफी वक्त बीतने के बाद जब उसने युवक से शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। पुलिस में शिकायत करने के बाद युवक व उसके साथियों ने चौकीदार फरीदपुर से सांठगांठ कह दिया कि हमने युवती को पैसे दे दिए हैं और अब उसका हमसे कोई लेना देना नहीं है। युवती का कहना है कि उसका किसी तरह का कोई राजीनामा नहीं हुआ है।

उधर कार्यवाही न होने पर जब युवती मामले की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची तो फरीदपुर चौकी में तैनात रहा दरोगा युवती को दिख गया फिर क्या था महिला ने एसएसपी कार्यालय के सामने दरोगा को पकड़कर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया जिसपर दरोगा ने भी महिला को जोरदार धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया इसपर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद महिला को शांत कराकर दरोगा को छुड़ाया महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक व उसके साथियों से जान का खतरा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Bureau