अलेफ संस्था द्वारा आयोजित साईकिल रेस और दौड़ प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को स्थानीय होटल में पुरुरुकृत किया गया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्यअतिथि समाजसेवी व संघर्षसेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी,माउंट लिट्रा स्कूल के निदेशक डॉ रोहित पांडेय, जिला क्रिकेट संघ के सचिव व खेल विशेषज्ञ बृजेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से विजेताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आर्यन अहिरवार ने प्रथम ,अभय राज सिंह ने द्वितीय और प्रथम तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।जबकि सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गए।और साथ ही में तीन दिवसीय निशुल्क मनाली यात्रा का आमंत्रण संस्था द्वारा दिया गया।
अतिथियों ने अपने उदबोधन में सभी युवाओं को समाज सेवा और पर्यावरण की रक्षा करने की बात कही।
इस अवसर पर सौरभ सेन गुप्ता,देवेंद्र सिंह चौहान ,इबादत दभ,शुभम श्रीवास्तव,अंशुमन दीक्षित, सहित कई लोग मौजूद रहे।सुशीलअलेफ के संस्थापक सुशील चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।