March 15, 2025

खेत में रंगरेलियां मना रहे युवक के साथ ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई।

 खेत में रंगरेलियां मना रहे युवक के साथ ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई।

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–जनपद महोबा में कोतवाली श्रीनगर के बिलरही गांव में एक युवती के साथ खेत में रंगरेलियां मना रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पहले तो युवक की बेरहमी से पिटाई की। जिससे वह घायल हो गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर हालत में यूपी 112 पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


बिलरही गांव निवासी19 वर्षीय मूलचंद्र नामक युवक का एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की दोपहर युवक और युवती गांव के बाहर खेत में रंगरेलियां मना रहे थे। तभी कुछ ग्रामीणों ने देख लिया। एक दर्जन से अधिक एकत्र हुए ग्रामीणों ने ललकारा तो आरोपी भागने लगा। तभी घेराबंदी करके ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बेरहमी से मारा पीटा। जिससे युवक अचेत हो गया।


सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। यूपी 112 पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल के भाई ने बताया कि मूलचंद्र एक युवती से लंबे समय से दोस्ती किए था। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने मारपीट की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in