राशन डीलर की तानाशाही के ग्रामीणों क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी चांदपुर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी) –बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र में राशन डीलरों द्वारा लगातार गरीबो का शोषण करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगों को दिया जा रहे मुफ्त राशन में लगातार घोटाले की गूंज सुनाई दे रही है सालों बीत गए जिला पूर्ति विभाग इस पर संज्ञान नहीं ले रहा है। कहते हैं गरीब का हक़ मारना सबसे बड़ा अपराध है लेकिन इस अपराध में सरकारी अधिकारी ही शामिल हो रहे हैं।
दरअसल सालों गुजर गए लेकिन चांदपुर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के दफ्तर पर अपना हक पाने के लिए गरीब लोगों का धरना समाप्त नहीं हो रहा है।
आज गांव राजदेव के दर्जनों ग्रामीणों ने राशन डीलर की तानाशाही के चलते अपने हक के लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी चांदपुर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गांव का राशन डीलर गरीब लोगों का शोषण कर रहा है गांव के लोग राशन लेने जाते हैं लेकिन राशन के बदले गालियां सुनकर वापस लौट आते हैं लेकिन गरीबों की सबसे बड़ी बदकिस्मती ये है कि ये शिकायत करने अधिकारी के पास जाते हैं लेकिन जब अधिकारी मामले में संज्ञान ना ले तो गरीबो के लिए मुसीबत बन जाता है।
सालों से चाँदपुर तहसील में राशन डीलरों के घोटाले के मामले को जिला प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है गांव के भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर प्राइवेट तौर पर गल्ला कही और बेच रहा है लेकिन गरीबों को राशन वितरण नहीं कर रहा आलम यह है कि राशन लेने गए गांव के लोगों को राशन डीलर गालियां बरसाता है।