ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाये गंभीर आरोप।

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)– तहसील बिसवां के ग्राम सरैयां कला पोस्ट कोटरा के करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने तहसीदार बिसवां को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
आप को बता दें ग्रामीणों ने शिकायती प्रार्थना पत्र में गांव के कोटेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि कोटेदार राकेश वर्मा ई पास मशीन में अंगूठा लगवाकर राशन नही देता है।जब ग्रमीण राशन लेने जाते है तो कोई न कोई बहाना बना कर टाल देता है।ज्यादा कुछ कहने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है।वहीं तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह ने ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जांच करवाकर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।