August 9, 2025

वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के कार्यों से खुश है ग्रामीण

 वर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के कार्यों से खुश है ग्रामीण

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश-(संवाददाता एकरार खान)– खबर गाजीपुर के ब्लाक सादात के अंतर्गत ग्राम सभा मखदुमपुर से जहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुजीब अहमद ग्राम सभा मखदुमपुर के ऊपर नाली निर्माण एवं आवास पर पैसा लेने का आरोप लगाया गया था जीसको लेकर ब्लॉक सादात एडियो अधिकारी द्वारा जांच किया गया एवं जांच में सभी आरोप झूठे निकले वर्तमान में नाली निर्माण में मानक के हिसाब से लाल बालू एवं औवल ईट का प्रयोग किया जा रहा है। वही आवास के नाम पर लिए गए पैसे के आरोप भी गलत निकले, एवं पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शहजाद आलम द्वारा हर आवासों पर 30 हजार की वसूली की गई थी, वही आवास धारियों का कहना है कि आवास पर हम लोगो से 30 हजार पूर्व प्रधान प्रतिनिधि शहजाद अलम के हाथों दिया गया था, वही जांच में पूर्व प्रधान के कार्यों में कमियां देखी गई, वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुजीब अहमद ने बताया की राजनीतिक विरोधियों द्वारा यह झूठा आरोप है। क्योंकि मेरे काम करने के तरीके से वह लोग परेशान है। वहीं जांच में आए ब्लॉक के अधिकारी सभी कामों को देख कर सही बताया उन्होंने कहा एक पोखरी का निर्माण व्यक्तिगत पैसे से कराया गया है, जो कि वह कोई भी कार्य योजना या मनरेगा में शामिल नहीं है। वही जो 25 सालों से नाली नहीं बन रही थी उस नाली को हमने सही तरीके से बनाया है, जिससे सभी ग्रामीण खुश हैं, वही ग्रामीणों द्वारा भी बताया गया है आपसी रंजिश को लेकर यह सब आरोप लगाया गया था, जो भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुजीब अहमद द्वारा कार्य कराया गया है वह सब सही है नाली भी जो बनी है वर्तमान में वह मानक के हिसाब से सही तरीके से बन रही है ना ही किसी आवास में उन्होंने पैसा लिया है। और जो भी आवास आए पूर्व प्रधान के ही कार्यकाल में आए हैं और बने है। मुजीब अहमद के कार्यकाल में जो भी कार्य हुए हैं वह सब सही तरीके से हुए हैं जिस कार्य से पूरे ग्रामीण संतुष्ट हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in