बामोर विकासखंड के गढ़वई पंचायत भवन मैं सचिव और प्रधान का आवास को लेकर तू तू मैं मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन)– के गढ़वई मे ग्राम चौपाल के आयोजन में प्रधान और सचिव का तू तू मैं मैं का वीडियो हुआ वायरल,सचिव की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने चौपाल में सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा,प्रधान और ग्रामीणों का आरोप सचिव के मनमाने रवैए से आवास सहित अन्य योजनाओं का नही मिला रहा है लाभ, बीडीओ की मौजूदगी में हो रहा था चौपाल का आयोजन,गरौठा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़वई का मामला ।