August 14, 2025

बामोर विकासखंड के गढ़वई पंचायत भवन मैं सचिव और प्रधान का आवास को लेकर तू तू मैं मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 बामोर विकासखंड के गढ़वई पंचायत भवन मैं सचिव और प्रधान का आवास को लेकर तू तू मैं मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन)– के गढ़वई मे ग्राम चौपाल के आयोजन में प्रधान और सचिव का तू तू मैं मैं का वीडियो हुआ वायरल,सचिव की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने चौपाल में सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा,प्रधान और ग्रामीणों का आरोप सचिव के मनमाने रवैए से आवास सहित अन्य योजनाओं का नही मिला रहा है लाभ, बीडीओ की मौजूदगी में हो रहा था चौपाल का आयोजन,गरौठा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़वई का मामला ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in