November 15, 2025
Breaking

पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस ने कर दिया घर में कैद

 पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस ने कर दिया घर में कैद

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–पूरा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है जहां ने पीड़ित ने बताया 21 नवंबर को चाचा और भाई का मर्डर हो गया था उन्होंने बताया कि थाने में आवेदन दिया था जिन जिन के नाम बताए थे पुलिस ने उनका नाम नहीं लिखा था और दो-तीन दिन के लिए ले गई और फिर उन्हें छोड़ दिया जब पीड़ित ने पुलिस से बोला कि इनके नाम अ आप लोग क्यों नहीं लिख रहे हैं तो उन्होंने बताया कि इन लोगों ने मर्डर नहीं किया है उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मी सादा वर्दी में घर जाकर भाभी और लोगों को धमका रहे हैं और कहते हैं कि तुम उन लोगों का नाम मत लो और उल्टा सीधा भाभी और चाची को बोल रहे हैं । तो उन्होंने बताया कि जिस दिन झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे उस दिन थाना सीपरी बाजार की पुलिस ने आने नहीं दिया और मकान में घेर कर रखा रहा इसी क्रम में आज पीड़ित झांसी एसएसपी कार्यालय न्याय की मांग को लेकर पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in