मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में अब 13 जून को आएगा फैसला।

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता-एकरार खान:– जहां आज जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के ऊपर दर्ज गैंगस्टर मुकदमें में आज फैसला आना था, जो टल गया है और अब ये फैसला 13 जून को आएगा। बता दें 14 साल पहले 2009 में कपिल देव सिंह हत्याकांड और मीर हसन द्वारा हत्या के प्रयास केस मामले के आधार पर मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया था। गैंगस्टर एक्ट का यह केस गाजीपुर के करंडा थाने और मोहम्दाबाद थाने में दर्ज हुआ था। इस मामले में बीते 6 मई को भी सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने 20 मई की तारीख तय की थी। जिस पर फैसला आना था लेकिन अब ये फैसला आगामी 13 जून को आएगा। इस की पुष्टि मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने की है।