दर्शन करने जा रहे मोटरसाइकिल सवारो को ट्रक ने मारी टक्कर

महिला की हुई मौत,दो गम्भीर रूप से घायल
बाराबंकी:(आज़मी रिज़वी)–कोटवाधाम दर्शन करने जा रहे मोटरसाइकिल सवारो को ओवरटेक करते समय ट्रक ने टक्कर मार दी।जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौत हो गई।वही महिला का पति और पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए सीएचसी सिरौलीगौसपुर भेज कर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर चाचूसरांय निवासी जंगबहादुर अपनी पत्नी रेखा उम्र लगभग 52 वर्ष एवं करीब 6 वर्षीय पौत्र गोलू के साथ फैशन प्रो मोटरसाइकिल से कोटवाधाम स्थित समर्थ साईं जगजीवनदास साहब के दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे।मरकामऊ चौराहे पर पीछे से आ रही ट्रक ने ओवरटेक करते समय बाए साइड से टक्कर मार दी। जिससे लड़ खडा कर बाइक सहित सभी लोग गिर गए। गिरते समय महिला का सर ट्रक की पिछली पहिया के नीचे दबकर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वही जंग बहादुर और उसका पौत्र गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना होते ही मौके पर उमड़ी भीड़ के बीच चुपके से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बदोसरांय पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलो को उपचार के लिए सीएचसी सिरौलीगौसपुर भिजवा दिया। गणेशपुर की तरफ से आ रही यूकेलिप्टस का छिलका लादे ट्रक की नंबर प्लेट पर पड़े नंबर बिगड़े हुए थे जिससे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ट्रक के मालिक का पता लगाने मे असहाय नजर आ रहे थे।
बताते चले काफी समय से रामनगर बदोसरांय मार्ग चौड़ीकरण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।जिसके चलते अक्सर मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते है।अपनी साइड मे चल रहे जंग बहादुर भी आज इसी के चलते दुर्घटना का शिकार हो गए और उनकी पत्नी की मौत हो गई।