September 19, 2025
Breaking

न्यायालय में चल रहा मुकदमा,पुलिस,लेखपाल व कानूनगो पर जबरन बाउंड्री गिराकर विपक्षी लोगों का कब्जा कराने की पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर लगाया आरोप

 न्यायालय में चल रहा मुकदमा,पुलिस,लेखपाल व कानूनगो पर जबरन बाउंड्री गिराकर विपक्षी लोगों का कब्जा कराने की पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर लगाया आरोप

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश:(बबलू सिंह)– यूपी के फ़तेहपुर जिले में जमीनी मामले में न्यायालय में मुकदमा दायर होने के बाद भी पुलिस व राजस्व टीम द्वारा विपक्षी लोगों से मिलकर पीड़ित के जमीन पर बनी बाउंड्री गिरकर जबरन कब्जा कराने का मामला सामने आया है।जिसको लेकर पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग किया है।

जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रिठवा गांव के रहने वाले हिम्मतलाल ने एसडीएम सदर को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मेरी जमीन पर बाउण्ड्री बनी हुई थी।जिसको लेकर सिविल न्यायालय में दो साल से मुकदमा चल रहा।18 जुलाई 2022 को विपक्षी लोग सत्य देव,देव नारायण,हरिदत्त व मोती लाल से मिलकर थाना पुलिस,क्षेत्रीय लेखपाल करन सिंह व कानूनगो रामरूप पाल ने न्यायालय में मुकदमा दायर होने के बाद भी जबरन बाउंड्री गिरकर तार से घेराव कर विपक्षी लोगों का कब्जा दिला दिया है।

जिसको लेकर पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया है।इस मामले में एसडीएम एन पी मौर्य ने बताया कि तहसीलदार को जांच का आदेश दिया है।

थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि जो आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है राजस्व टीम के कहने पर पुलिस गई थी।जिससे कोई विवाद न हो न्यायालय में मुकदमा दायर होने के बाद पुलिस कब्जा क्यो कराने का काम करेगी।हमने भी अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दिया है।

Bureau