व्यापारियों तहसीलदार को ज्ञापन देकर बाईपास मार्ग के निकास की मांग की

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मुख्य मार्ग ढाई घाट गंगा रोड शमसाबाद के चौड़ीकरण होने को लेकर घबराये लगभग आधा सैकड़ा व्यापारियों ने भाकियू जिला सचिव के नेतृत्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिलाधिकारी फर्रूखाबाद को संबोधित तहसीलदार कायमगंज को ज्ञापन देकर बाईपास मार्ग के निकास की मांग की व्यापारियों के अनुसार यही घर मकान दुकान उनके भरण पोषण का जरिया है अगर चौड़ीकरण कराया जाता है तो बो भुखमरी की कगार पर पहुँच जायेंगे बढ़ते आवागमन आये दिन लग रहे जाम जैसी समस्याओं को लेकर शासन काफी गंभीर है और चौड़ी करण की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है बही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाप जोक कराई जा रही है जिसे सड़क किनारे निवास करने वाले शहर से लेकर गांव तक लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है लोगों का कहना है अगर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पैमाइश कराकर सीमांकन कराया जाता है तो उनका परिवार कहीं का नहीं रहेगा गरीबी के साये में जीने वाले लोग जो ज्यादातर घरों के आगे दुकानें बनाकर घर परिवार में रोजी रोटी का माध्यम बने हुए हैं ऐसे हालातों में अगर मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जाता है तो सभी लोग बेकार होकर रोजगार हीन हो जाएंगे ऐसे हालातों में कस्बे के आधा सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों ने भाकियू जिला महासचिव संजय गंगवार के नेतृत्व में तहसीलदार कायमगंज को ज्ञापन देकर बाईपास मार्ग की मांग की है ज्ञापन में कहा गया है सड़क किनारे घर मकान दुकान बना कर रोजी रोटी का माध्यम अपनाने वाले लोग ज्यादातर गरीब हैं और मेहनत मजदूरी के जरिए अपने घर परिवार का पालन पोषण करते हैं अगर उक्त मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाता है तो बो भूमिहीन हो जाएंगे और उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा लगभग आधा सैकड़ा दुकानदारों तथा मोहल्ले के लोगों ने ढाई घाट गंगा रोड शमसाबाद मार्ग का चौड़ीकरण किए जाने की बजाय बाईपास मार्ग निकाले जाने की मांग की गई कस्बे के व्यापारियों तथा निवासियों में भाकियू जिला सचिव संजय गंगवार शेकू मंसूरी सलमान अहमद रोशनलाल पंकज कुमार सोहेल कुमार बृजेश कुमार विवेक कुमार मोहम्मद राशिद सत्यम राजेंद्र सिंह जोर सिंह नसरुद्दीन सर्वेश कुमार मोहम्मद नासिर मोहम्मद नावेद आकाश तथा संदेश कुमार सहित आधा सैकड़ा लोगों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को संबोधित तहसीलदार कायमगंज को ज्ञापन देकर बाईपास मार्ग निकास की मांग की।